कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में ही 6 वर्षीय बालक को खोज निकाला परिजनों के सुपुर्द किया

बिलासपुर. सिम्स पुलिस सहायता केंद्र थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई कि, वहां ईलाज के दौरान महिला के साथ आए हुए 6 वर्षीय बालक अचानक अस्पताल में भर्ती अपने मां के वार्ड से कही चला गया है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी की अगुवाई में कोतवाली थाना की टीम पुलिस सहायता केंद्र टीम के स्टाफ के साथ तत्काल हरकत में आई। वहीं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं सिम्स अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा का अध्यन किया गया। इस पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा सर के द्वारा कोतवाली पुलिस को तत्परता से कार्यवाही कर बालक को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस अनुभागीय अधिकारी श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कार्य आरंभ किया। वहीं सीसीटीवी कैमरे के अध्यन के दौरान उक्त बालक को अकेले ही सिम्स के गेट के बाहर निकलते हुए दिखा। जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए कोतवाली पेट्रोलिंग टीम द्वारा थाना प्रभारी के हमराह सिम्स अस्पताल से लेकर नेहरू चौक, अरपा चौपाटी, गोलबाजार सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पतासाजी के साथ गहन निरीक्षण किया एवं रूटचाट तैयार कर बालक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सकरी क्षेत्र में बालक की मां का किराए का मकान होना पाया गया। जिस पर तत्काल सकरी थाना के परिवेक्षाधीन पुलिस उप-अधीक्षक थाना प्रभारी अभिनव उपाध्यक्ष को थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई एवं वाट्सएप पर बालक का हुलिया व फ़ोटो शेयर किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी सकरी की टीम ने क्षेत्र के पानी टंकी के पास से उक्त 6 वर्षीय बालक को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। इस तरह सिटी कोतवाली पुलिस एवं सकरी थाना प्रभारी के संयुक्त एवं सूझबूझ की तत्परता से किए गए सार्थक प्रयासो से ही उक्त बालक को कुशलता पूर्वक महज चंद घंटे में बरामद कर लिया गया है। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!