कोनी के रोड किनारे बसे लोगों को नहीं किया जाएगा बेदखल : स्मृति त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर द्वारा कोनी के मुख्य मार्ग किनारे शासकीय भूमि पर स्थित मकान एवं दुकान को बेदखली करने का नोटिस दिया गया था, जिस पर निवर्तमान सभापति जनपद पंचायत बिल्हा एवं प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री मनोज श्रीवास किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री आनंद श्रीवास जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश सिंह कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव मोहसिन खान एवं राहुल सिंह संयुक्त रूप से रायपुर जाकर नगरी निकाय मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से इस विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा वर्षों से का बीज अपनी आजीविका हेतू, दुकान आदि कर रहे लोगों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बेदखली कार्रवाई को रुकवाने की मांग की.. जिस पर मंत्रियों ने किसी प्रकार की बेदखली नहीं करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ,इस विषय पर श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि वे बेजा कब्जा या अतिक्रमण के पक्षधर नहीं हैं परंतु रोड चौड़ीकरण पश्चात नाली निर्माण हो गये और उसके पीछे यदि कोई गांव का ही व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए दैनिक रोजी रोटी के लिए पान ठेला गुमटी ठेला कोई दुकान बनाया है उसे मानवता के आधार पर भी नहीं हटाना चाहिए और जो लोग यहां पर वर्षों से काबिज है उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था किए बगैर उन्हें हटाना अनुचित है..