कोयला घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी के अधिकारियों की मांगी लिस्ट

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोयला घोटाले (Coal Scam) की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से अपने-अपने अधिकारियों के नामों की लिस्ट देने के लिए कहा है. सर्वोच्च न्यायायल ने दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों से पूछा है कि वह कोर्ट को यह बताएं कि इस मामले (कोयला घोटाला) की जांच में किन किन अधिकारियों की आवश्यकता है. कोर्ट ने कहा कि बाकी बचे जो अधिकारी डेपुटेशन पर हैं, उन्हें उनके गृह कैडर में वापस भेजा जा सकता है.

दरअसल, कोयला घोटाला मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर 42 अधिकारियों के ट्रांसफर करने की मांग की है. अर्जी में कहा गया है कि 42 अधिकारियों का डेपुटेशन ईडी के साथ खत्म हो रहा है. लिहाजा इन अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कोयला घोटाला मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का ट्रांसफर कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!