कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब पीने पर बुरे फंसे सर्बियाई फुटबॉलर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बेलग्रेड. सर्बिया में लगे कोरोना वायरस कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर वहां के फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर एलेक्जेंडर प्रीजोविक (Aleksander Prijovic) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकार द्वारा नियंत्रित आरटीएस टेलीविजन ब्रॉडकास्टर को दिए गए बयान में सर्बिया के नेशनल पुलिस डायरेक्टर ब्लादिमीर रेबिक (Vladimir Rebic) ने इसकी पुष्टि की.

ब्लादिमीर रेबिक ने अपने बयान में कहा कि, “कि कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें प्रीजोविक भी शामिल, सभी आरोपियों को अदालत में पेशी के लिए समन भेजा गया है. कई लोगें ने  कर्फ्यू का उल्लंघन किया है, ये लोग बेलग्रेड के एक होटल की रेस्त्रां लॉबी में शाम 5 बजे के बाद शराब पीते हुए पाए गए थे. आरोपियों की तादात 5 से ज्यादा थी.”

रेबिक के मुताबिक इसके लिए होटल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. कोरोना वायरस की वजह से सर्बिया (Coronavirus) में 44 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में इस महामारी के कारण 60 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. देशभर में कर्फ्यू लग चुका है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, पुलिस भी अपनी सख्ती दिखा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!