कोरोना की वजह से दिल्‍ली के प्राइमरी स्‍कूल 31 मार्च तक बंद, PM मोदी का बेल्जियम दौरा रद


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दिल्‍ली के सभी प्राइमरी स्‍कूल 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. दिल्‍ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐहतियातन कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवीं तक के सभी प्राइमरी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके तहत सरकारी प्राइमरी स्‍कूलों समेत प्राइवेट और निगम इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिन स्‍कूलों में परीक्षाएं हो रही हैं, उनको भी सतर्कता बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा भी रद हो गया है. 14-15 मार्च को पीएम मोदी को भारत-यूरोपियन यूनियन बैठक में हिस्‍सा लेने जाना था लेकिन अब इस कार्यक्रम के टलने के बाद इसकी नई तारीख तय होगी.

28,529 लोगों की निगरानी की जा रही
इस बीच देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद को बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि हम वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मंत्री ने संसद को बताया, “4 मार्च तक कुल 28,529 लोगों की निगरानी (कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है.” उन्होंने कहा प्रधानमंत्री निजी तौर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

ईरान में फंसे भारतीयों के बारे में उन्होंने कहा, “सरकार वहां फंसे भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रही है और जरूरत के मुताबिक वहां से लोगों को निकालने के लिए संपर्क में है.” मंत्री ने कहा कि देश के 12 प्रमुख समुद्री बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की गई.

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सभी सरकारी विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है, न कि सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय को. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. मंत्रालय ने कहा कि कम्युनिटी सर्विलांस जारी है और बीमारी को रोकने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!