कोरोना की वजह से मिले ब्रेक को लेकर मेस्सी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
बार्सिलोना. स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण मिला लंबा ब्रेक बार्सिलोना (Barcelona) के लिये फायदेमंद साबित होगा. मेस्सी ने शुक्रवार को स्पेनिश खेल दैनिक ‘स्पोर्ट’ से कहा, ‘‘शायद इस ब्रेक से हमें फायदा मिलेगा, लेकिन हमें देखना होगा जब हम प्रतियोगिता में खेलना शुरू करेंगे क्योंकि तभी सच्चाई पता चलेगी.’
बार्सिलोना और स्पेन की फुटबॉल लीग 12 मार्च के बाद से बंद हैं. मेस्सी ने हालांकि बार्सिलोना के लिये इस ब्रेक को अच्छा बताने के लिये कारण नहीं बताया लेकिन उनके साथी स्ट्राइकर लुईस सुआरेज का चोट से वापसी करना निश्चित रूप से एक कारण होगा.
उन्होंने कहा, ‘जब खेल रोका गया था तो हम जिस तरह खेल रहे थे, उससे हम कभी भी चैंपियंस लीग नहीं जीत पाते. मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर कोई शक नहीं है लेकिन हम जिस तरह से खेल रहे थे, उससे ऐसा नहीं कर पाते.’
Related Posts

Ravindra Jadeja पहुंचे अस्पताल, अगले 2 टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

Mohammad Kaif ने बताया कि Team India के लिए क्यों अहम हैं Ravindra Jadeja
