June 24, 2020
कोरोना की वजह से TMC विधायक का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया शोक
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विधायक तमोनाश घोष का अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. तमोनाश घोष के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है. ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत दुखी, फाल्टा से 3 बार विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष तमोनाश घोष को हमें छोड़कर जाना पड़ा. बीते 35 सालों से वह लोगों और पार्टी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से बहुत योगदान दिया.’ सीएम ममता ने कहा, ‘उसने एक खालीपन छोड़ दिया है जिसे भरना मुश्किल होगा. हम सभी की ओर से, उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना.’