कोरोना के खिलाफ जंग: जानें, यदि सफल हो गया परीक्षण तो कितने दिनों में बाजार में आ पाएगा वैक्सीन


सियाटेल. अमेरिका (USA) के सियाटेल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के वैक्सीन का परीक्षण शुरू हो गया है. सोमवार को 45 साल की एक महिला को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. माना जा रहा है कि अगर ये परीक्षण सफल हो गया तो कोरोना वायरस से निपटने के लिए ये वैक्सीन बहुत कारगर हो सकता है.

अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने कहा, “18 से 55 साल के 45 स्वस्थ लोगों पर अगले 6 महीने तक कोरोना वायरस के वैक्सीन का ओपन लेबल परीक्षण किया जाएगा. इस परीक्षण के लिए पहले व्यक्ति को वैक्सीन दिया गया.”

जिन लोगों पर कोरोना के वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया गया है उन्हें अगले 6 महीने में परीक्षण के कई चरणों से गुजरना होता है और साबित करना होगा कि वो ठीक हैं, आम तरीके से जिंदगी जी पा रहे हैं. अमेरिका के अधिकारियों का मानना है कि अगर कोरोना वायरस के इस वैक्सीन का सफल परीक्षण हो जाता है तो ये वैक्सीन अगले 12 से 18 महीने में आम लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध हो पाएंगे.

बता दें कि कोरोना से बचाने का इस वैक्सीन को mRNA-1273 कहा जाता है. इस वैक्सीन को NIH के वैज्ञानिकों और सहयोगियों द्वारा जैव प्रौद्योगिकी कंपनी Moderna में विकसित किया गया. NIH के अधिकारी एंथनी फौसी ने कहा, “SARS-CoV-2 के साथ संक्रमण को रोकने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका खोजना एक जरूरी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता है. कोरोना के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने का यह पहला चरण है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!