कोरोना के 1,991 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार पहुंची

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोविड-19 (COVID-19)के 1,991 नए मामल‍े सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 29,000 के पार पहुंच गया है. यह एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

पाकिस्तान में एक महीने से लगे लॉकडाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे कम की जा रही हैं. कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद लॉकडाउन हटाने का पहला चरण शनिवार को शुरू कर दिया गया. सरकार ने अधिकांश व्यवसायों को सुबह से शाम पांच बजे तक खोलने की घोषणा कर दी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 639 पहुंच गई. अब तक 8,023 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश के पंजाब प्रांत में 11,093 मामले, सिंध में 10,771, खैबर पख्तूनख्वा में 4,509, बलूचिस्तान में 1,935, इस्लामाबाद में 641, गिलगिट बाल्टिस्तान में 430 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 86 मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले 29,465 गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!