कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस, सबसे ज्यादा मौतें


नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9887 नए मामले आए हैं जबकि 294 मरीजों की और मौत हुई है. 1 जून से आज तक 50,000 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2, 36, 657 हो गई है. अब तक 1, 14, 073 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 6642 मौत इस महामारी से हुई हैं. रिकवरी रेट 48.20% हो गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 80 हजार के पार
कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना के मामलों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है. 42, 224 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 35156 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में इस महामारी से अब तक 2849 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 694 हो गई है. 12, 700 मरीजों का इलाज चल रहा है और 15, 762 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 232 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा कोविड केस
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार से ज्यादा हो गई है. 15, 311 मरीजों की इलाज चल रहा है और 10315 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 708  लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. दिल्ली भी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित राज्यों की सूची में तीसरे नंबर पर है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!