कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, वैष्णो देवी के दर्शन को उमड़े भक्त


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) के भय से जहां देशभर के मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है वहीं माता वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. माता के भक्त कोरोना वायरस से आतंकित नहीं हैं. ये श्रद्धालुओं की आस्था ही है कि कोरोना से आतंकित हुए बिना इन दिनों हर रोज 25 से 30 हजार श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कटरा पहुंच रहे हैं.

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 से लेकर मार्च 15 तक 12 लाख 6 हजार सात सौ चौदह (12,06714 ) श्रद्धालुओं ने माता के दर पर माथा टेका. भय का सबब बन चुके कोरोना वायरस की आहट कहीं कटरा न पहुंच जाए. इसे लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.

स्वास्थ्य विभाग ने नगर के रेलवे स्टेशन के साथ ही मुख्य बस अड्डे और बाणगंगा मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता के लिए बैनर लगाने का काम शुरू कर दिया है. स्कूल-कॉलेजों में भी जागरूकता के लिए बैनर लगाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें जम्मू से लेकर माता वैष्णो देवी भवन तक जगह-जगह श्रद्धालुओं को इस वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक कर रही हैं.

श्राइन बोर्ड कर्मचारियों को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी बाणगंगा मार्ग पर तथा कटरा हेलीपैड पर थर्मल इमेज स्कैनर उपलब्ध करवा दिए गए हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल इमेज स्कैनर से गहनता से जांच की जा रही है.

श्राइन बोर्ड के सीईओ रोमेश कुमार ने बताया कि जनवरी और फरवरी 2019 में 7 लाख 71 हजार 619 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. जबकि इस साल जनवरी और फरवरी महीने में 9 लाख 9 हजार 252 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. ये संख्या पिछले 5 साल की तुलना में 1 लाख 37 हजार अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल 15 मार्च तक 2 लाख 96 हजार 962 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं.

सीईओ ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाब के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन के प्रबंधों से उत्साहित श्रद्धालुओं के बढ़ते आंकड़े बताते हैं की माता वैष्णो देवी के भक्तों की आस्था कोरोना पर भारी पड़ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!