कोरोना पॉजिटिव निकला मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोपी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में स्थित नंदगांव (Nandgaon) के नंदबाबा मंदिर (Nandbaba Nand Mahal Temple) में नमाज (Namaz) पढ़ने के मामले में दिल्ली निवासी आरोपी फैजल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि मंदिर में नमाज पढ़ने वाले आरोपी फैजल खान के CAA विरोध प्रदर्शनों से भी लिंक हैं. बताया जा रहा है कि फैजल खान सीएए कानून विरोधी प्रदर्शनों का हिस्सा था. सोशल मीडिया पर फैजल की CAA हिंसा में शामिल होने की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. मुस्लिम युवकों की इस हरकत के पीछे तथाकथित विदेशी मुस्लिम संगठनों के शामिल होने और इसमें विदेशी फंडिंग की आशंका जताई जा रही है.
हनुमान मंदिर में हिंदू युवकों ने पढ़ा हनुमान चालीसा
नंदबाबा मंदिर के बाद बरसाना इलाके के नंदगांव में मंदिर के अंदर नमाज पढ़ने के मामले के बाद मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का भी मामला सामने आया है. गोवर्धन इलाके में मुस्लिम समुदाय की ईदगाह में युवकों ने हनुमान चालीसा पढ़ा. हालांकि सूचना मिलते ही गोवर्धन पुलिस ने चार हिंदू युवकों को अरेस्ट कर लिया है.
गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार किए हिंदू युवक
पुलिस ने हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हिंदूवादी चार युवक सौरभ लम्बरदार, राघव मित्तल, रॉकी और कान्हा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये युवक कस्वा गोवर्धन के रहने वाले हैं. हिंदूवादी संगठन के चारों युवकों ने गोवर्धन के बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ा है. पुलिस मामले को लेकर इन युवकों से पूछताछ कर रही है.