कोरोना पॉजीटिव गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष प्रसूति कक्ष

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर  श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हरीष एस. ने विकासखण्ड वाड्रफनगर में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं, अंग्रेजी माध्यम के लिए चिन्हित स्कूल के भवन तथा विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं तैयार हो चुके विशेष कोविड-19 अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर  धावड़े ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण के दौरान वहां के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोविड अस्पताल के पूर्ण होने पर संतुष्टि व्यक्त की, साथ ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था तथा उनके रहने और भोजन की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करते हुए कहा कि परिस्थितियों के अनुसार जरूरी निर्णय तत्काल लें, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और नर्सिंग ड्यूटी रूम, डोनिंग और डोपिंग एरिया, आईसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, बायोमेडिकल वेस्ट के लिए बनाए गए यूनिट का अवलोकन किया। कोरोना पॉजीटिव गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष प्रसूति कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखें तथा कोविड के नए मरीज आने की स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना है। निरीक्षण के दौरान आइसुलेशन सेन्टर नवीन पाॅलीटेक्निक भवन का अवलाकर कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्ञानेश चैबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर  विशाल कुमार महाराणा, अस्पताल प्रबंधक  स्मृति एक्का सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!