कोरोना मरीजों की देखभाल करने के मामले में 75 फीसदी अंकों के साथ जिला पांचवें पायदान पर
बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल करने एवं संतुष्टि के मामले में 75 फीसदी अंकों के साथ जिले को पांचवा स्थान मिला है। यह सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 07 अगस्त से 21 सितंबर के बीच कराया गया जिसमें मरीजों के फीडबैक के आधार पर सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है। पहले स्थान पर गरियाबंद 83 प्रतिशत, कोरिया दूसरे स्थान पर 80 प्रतिशत, रायपुर 77 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर एवं बलौदा बाजार भाटापारा जिला 76 प्रतिशत अंकों के साथ चैथे नंबर पर है। मरीजों के फीडबैक के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट में कई मानकों के आधार पर सर्वे किया गया है जैसे कि डॉक्टर दिन में दो बार विजिट करते हैं कि नहीं, क्या मरीजों का बीपी, बुखार दिन में एक बार जांच किया जाता है अथवा नहीं, क्या समय पर भोजन दिया जा रहा है, भोजन की गुणवत्ता, साफ – सफाई के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है एवं और अधिक प्रयास करने कहा है।
कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में 75 प्रतिशत के साथ जिला दूसरे स्थान पर : जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर है। राज्य शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बेमेतरा जिला अव्वल है, तो 75 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ बिलासपुर जिला दूसरे स्थान पर है। इस अहम उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने डॉक्टरों की टीम एवं पूरे सिस्टम को दिया है, साथ ही जनता की भी अहम भूमिका बतायी है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही ठीक हुए मरीजों से संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं जिसके अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत है एवं जिला इस सूची में दूसरे स्थान पर है। जिले में 23 सितंबर की स्थिति में 6239 मरीजों में से 2019 मरीज अस्पताल से एवं 2637 मरीज होम आइसोलेशन से ठीक हुए हैं। इस उपलब्धि पर कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय पूरे सिस्टम को दिया है, उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि डॉक्टर्स के अथक परिश्रम का परिणाम है। सरकारी एवं निजी अस्पताल भी अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ कार्य किया है जिसके सकारात्मक परिणाम अब आने लगे हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस एवं आम जनता का भी इस उपलब्धि के लिए आभार माना है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर काम करना है।