कोरोना मरीजों की संख्या 67 हजार के पार, 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा केस : स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 4213 नए केस सामने आए हैं, जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हुई है. 20916 लोग इस महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. अब तक 2206 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 31.1% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

अग्रवाल ने बताया, “8 मई को संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी की घोषणा की थी. डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत नहीं. डिस्चार्ज के बाद 7 दिन आइसोलेशन में रहना जरूरी है. ये डिस्चार्ज पॉलिसी कई देशों को देखकर किया गया है. स्टडी के आधार पर बदलवा किया गया है. एनआईवी पुणे में कोविड कवच डेवलप किया है जो एंटीबॉडी टेटिंग किट है.”

इधर, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि 23 विमान के जरिये वंदे भारत मिशन के तहत चार हजार भारतीयों को वापस लाया गया है. कैबिनेट सचिव ने सभी मुख्य सचिवों के साथ कल बैठक की थी जिसमें श्रमिकों पर चर्चा हुई. कहा गया कि श्रमिक ट्रेन की पटरियों का इस्तेमाल यात्रा न करें. रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से ट्रेन चलने जा रही है. कन्फर्म टिकट पर ही पैसेंजर प्लेटफॉर्म के अंदर जा सकता है. ई-टिकट है तो किसी पास की जरूरत नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!