कोरोना वाइरस के संदिग्ध मरीज दिखे तो तत्काल सूचित करें : शिखा राजपूत तिवारी
बिलासपुर. गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने परियोजना प्रशासक कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कोरोना वाइरस से बचाव के लिए जनजागरूकता हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने कोरोना वाइरस से बचाव के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनकी जानकारी में कोई इस तरह का संदिग्ध मरीज दिखे तो जिला कार्यालय को तत्काल सूचना दें। उन्होंने मीडिया और आम जनता से भी अपील की कि इस तरह के कोई मरीज हो तो उनके संबंध में तुरंत जिला कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें जिससे कि बीमारी के रोकथाम और मरीज के उपचार के लिये सही समय पर उपयुक्त कदम उठाया जा सके। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई । कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बनाए जाने वाले कंपोजिट बिल्डिंग के संबंध में तहसीलदारों से भूमि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दूसरे जिलों में संलग्न हैं, उनकी मूल पदस्थापना में वापसी के संबंध में दिशा निर्देश दियें गए। बैठक में नवगठित जिले में जिला कोषालय की स्थापना के संबंध में उप कोषालय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला कार्यालय भवन निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को स्थल निरीक्षण करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्तमान में भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में तहसीलदारों एवं विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आरबीसी 6-4 के प्रकरण तैयार करने हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आयोजित शिविरों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ऑनलाइन एंट्री कम होने पर तहसीलदारों पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग से जिले की जैवविविधता के संरक्षण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जिले में मरीजों के लिए डायलिसिस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अगले सप्ताह होने वाले समयसीमा की बैठक में सभी कॉलेजों एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए।