कोरोना वायरस का कहर, जिम्बाब्वे में चुनावी गतिविधियां निलंबित
हरारे. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के इलेक्ट्रोरल कमीशन (जेईसी) ने कोविड-19 (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में चुनावी (Elections) गतिविधियों को निलंबित करने की घोषणा की है। जिम्बाब्वे में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
समाचार एजेंसी ने जेईसी की चेयरपर्सन प्रिस्किला चिगुम्बा के बयान के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति इमर्सन म्नांगगवा द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मद्देनजर देश में सभी चुनावी गतिविधियों को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। ”
जेईसी की चेयरपर्सन द्वारा बुधवार को जारी बयान में आगे कहा गया कि भविष्य की स्थिति को देखते हुए समीक्षा करने के बाद इस बाबत कोई निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा,” किसी भी उपचुनाव के संचालन के लिए नई तारीखों को उचित समय पर अधिसूचित किया जाएगा। जेईसी अपने कर्मचारियों और आम जनता को संक्रमण से बचाने के लिए कई एहतियाती कदम उठा रहा है।”