कोरोना वायरस की चपेट में आईं इस देश के प्रधानमंत्री की पत्नी, मचा हड़कंप
मैड्रिड. कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. इस वायरस ने स्पेन के पीएम पेड्रो सेनचेज की पत्नी बेगोना गोमेज को भी अपनी चपेट में ले लिया है. रविवार को बेगोना की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटव आई.
स्पेन की लोकल मीडिया के हवाले से ये जानकारी मिली है. हालांकि स्पेन के पीएम और उनकी पत्नी की हालत ठीक है. दोनों अपने निवास पर हैं और स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे हैं. स्पेन में कोरोना के 6250 मामले कंफर्म हुए हैं और 193 लोगों की मौत हुई है.
स्पेन सरकार देशव्यापी बंद का ऐलान कर चुकी है. लोगों के घर से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोगों को केवल काम पर जाने, मेडिकल केयर लेने और खाना खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है.
सरकार के इस कदम का सीधा मतलब ये है कि रेस्टोरेंट, बार, होटल, रिटेल आउटलेट्स और शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. यह नियम सोमवार सुबह से प्रभावी होगा.