कोरोना वायरस के कहर से थर्राया पाकिस्तान, अब इस देश की उड़ानें की रद्द


इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) ने जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ईरान (Iran) जाने और वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. ईरान इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पाकिस्तान ने इसी के मद्देनजर ईरान सीमा को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया था.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में दो लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि होने के बाद ईरान से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया गया है. देश के नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा है कि यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी. जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वे ईरान की यात्रा से लौटे हैं.

इससे पहले सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संघीय सरकार से मांग की थी कि ईरान की उड़ानों को रोका जाए. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तत्काल इस कदम को उठाने की जरूरत है. स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने देश में कोरोना वायरस के दो मरीजों की पुष्टि की. उन्होंने गुरुवार को तफतान स्थित पाकिस्तान-ईरान सीमा का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.

मिर्जा ने कहा कि सभी हवाई अड्डों और आवागमन की अन्य जगहों पर मुसाफिरों की कड़ी स्वास्थ्य जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और सरकार द्वारा बताए गए उपायों पर जिम्मेदार नागरिक की तरह अमल करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!