कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के मद्देनजर रेलवे की पहल,यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
बिलासपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु सभी प्रकार के प्रभावी कदम उठाएं जा रहे है। भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। बिलासपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कोरोना वाइरस जागरूकता संबंधी आडियो को लगातार प्रसारित किया जा रहा है। कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले पीआरएस काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, पार्सल, पूछताछ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प डेस्क का प्रावधान किया गया है। पीआरएस काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, पार्सल, पूछताछ कार्यालय में यात्रियों को पर्याप्त दूरी बनाये रखने हेतु मार्किंग बनाया गया है तथा यात्रियों को मार्किंग के अनुसार लाइन में खडे होने के लिये कहा जा रहा है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुये सभी वाटर बूथों, यात्रियों के बैठने के कुर्सियों, शौचालयों, फुटओवरब्रिजों के रेलिंगों की लगातार साफ-सफाई कराई जा रही है तथा सेनीटाइजेशन का छिडकाव भी किया जा रहा है। यात्री पहुंच वाले सभी स्थानों जैसे पीआरएस काउंटर, यूटीएस बुकिंग काउंटर, पार्सल, पूछताछ कार्यालय, प्रतिक्षालय आदि स्थानों की लगातार विशेष सफाई हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है। रेलवे अस्पतालों में आयसोलेशन वार्ड सहित सभी व्यवस्थाएं भी की गई है। साथ ही मंडल के प्रमुख स्टेशनों के विभिन्न स्थानों में कोरेंटाइन के लिये जगह चिन्हांकित किया गया है। बिलासपुर स्टेशन में आरपीएफ बैरक एवं सुपरवाइजर रेस्ट हाऊस को कोरेंटाइन के लिये चिन्हित किया गया है। यात्रीगण कृपया कोरोना वायरस से बचाव हेतु निम्न सावधानियां का ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन से नियमित धोयें। अल्को्हल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह में रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्डि और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें.। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। फ्लू का संक्रमण के संदेह होने पर चिकित्सक से सलाह लें। गंदे हाथों से आंख, नाक मुंह को ना पोंछे। किसी से हाथ ना मिलाये ना ही गले मिलें।