कोरोना वायरस के बचाव के लिये आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरित
बिलासपुर. भारत शासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोरोना बीमारी में प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि एवं बचाव हेतु एडवायजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार बिलासपुर आयुष विभाग द्वारा कोरोना के फ्रंट लाईन वारियर्स जो बिलासपुर स्टेशन तथा बहतराई स्टेडियम में कार्य कर रहे हैं, उन्हें 3 जून से 15 जून 2020 तक लगातार त्रिकटू काढ़ा का वितरण आयुष विभाग बिलासपुर एवं ब्राम्हण चिकित्सा परिषद के द्वारा किया जायेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.प्रदीप शुक्ला एवं ब्राम्हण चिकित्सा परिषद के डाॅ.संदीप तिवारी, डाॅ.स्नेहिल दीवान, डाॅ.विवेक दुबे द्वारा बहतराई स्टेडियम में कार्यरत चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस आदि सभी लोगों को काढ़ा पिलाया गया। साथ ही रेल्वे स्टेशन में भी लगभग 200 कोरोना सैनिकों को काढ़ा वितरित किया गया है। ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले के आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट फंड कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सराहनीय सेवायें प्रदान कर रहे है एवं अधिकांश ब्लाक स्तरीय क्वारेंटाईन सेंटर्स एवं पंचायत स्तरीय क्वारेंटाईन सेंटर्स का देखरेख करते हुए अब तक लगभग पूरे जिले में 30 किलो त्रिकटू चूर्ण से काढ़ा तैयार कर वितरित किया जा चुका है। आगामी क्वारेंटाईन सेंटर्स का संचालन होते तक यह कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जायेगा।