March 18, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने विचार-विमर्श का आयोजन आज
जिस तरह से covid-19 कोरोना वायरस का संक्रमण या उसका भय फ़ैल रहा है. ऐसे स्थिति में सरकार को बड़े एहतियात बरतने होंगे, यह भी संभव है कि अन्य देशो की तरह भारत में भी चिकिस्तकीय आपातकाल लागू करना पड़ जाये, उस समय लोगो को क्या करना चाहिए ?
- यात्रा करते समय क्या सावधानी रखेंगे,
- अपने घर में क्या सावधानी रखेंगे?
- कोरोना वायरस क्या है?
- कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?
- क्या इसके विस्तार में तापमान का असर होता है ?
- भारत में यह किस दिन तक यह तापमान पहुंचेगा ?
- और कब तक पहुचेगा?
- तब तक हम इस वायरल इंफेक्शन से कैसे बच सकते है?
- हमें अपनी अनिवार्य दिन चर्या में किन किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए?
- इस दौरान हमारा आहार क्या होना चाहिए ?
- शराब जैसे विषयो पर जिस तरह खबरे निकल कर आ रही है ?
- क्या सच में शराब सैनेटाइजर है ?
- इस मिथको से कैसे बचना चाहिए ?
- इस पर एलोपैथी, आयुर्वेद, नैचरोपैथी, वेद ,अध्यात्म क्या कहता है?
- मीडिया को इस समय किस तरह से इसकी खबरों का कवरेज करना चाहिए मीडिया को इस समय समाज के कलाकार साहित्यकार तथा अन्य गुणीजनों की इस संकट काल में क्या भूमिका होनी चाहिए ?
इस गूढ़ विषय के सम्बन्ध में परम् आदरणीय महंत राजेश्री रामसुंदर दास जी महाराज दूधाधारी मठ के पावन निश्रा में ही जन चेतना के हेतु एक आपातकालीन आवश्यक विशेष विशेषज्ञ का विचार-विमर्श का आयोजन दिनक 19 मार्च दिन गुरुवार 2020 संध्या 04:00 स्थान दूधाधारी सत्संग भवन मठपारा में आहूत की गयी है यह कार्यक्रम सिर्फ मीडिया के विभन्न माध्यमों जैसे दैनिक समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक ,मीडिया वेब पोर्टल एक सोसल मीडिया सम्पादको पत्रकारो एवं गुणीजनों के टेक्निकल सेशन एवं कवरेज के लिए रखा गया है ताकि इस covid-19 कोरोना वायरस के संक्रमण नियंत्रण एवं संक्रमण के अफवाहों एवं मिथको का समेकित (Integrated)विमर्श और समाधान किया जा सके यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ जनहित में लोगो के खुद के लिए किये जाने योग उपायों की जानकारी देने हेतु पूरा विचार विमर्श रिकॉर्ड कर मीडिया के विभिन्न संसाधनो के द्वारा प्रचारित प्रसारित किया जायेगा इस कार्यक्रम में अलग अलग विषय के निम्न महानुभाव उपस्थित रहेंगे
1 . राजेश्री महंत रामसुंदर जी महाराज (धर्माचार्य, दूधाधारी मठ),
2 डॉ. अरविन्द नेरल (पैथोलॉजिस्ट, कोरोना वायरस का परिचय),
3 डॉ. पी.के. जोशी (कृषि वैज्ञानिक)
4 रमेश नैयर (वरिष्ठ पत्रकार)
5 प्रदीप तिवारी (पादप वैज्ञानिक)
6 रेप्रेजेंटेटिव ऑफ मेडिसिन प्लांट बोर्ड
7 डॉ. आशीष चौहान (आयुर्वेदाचार्य),
8 डॉ. सुशील त्रिवेदी (साहित्यकर)
9 रत्नेश गुप्ता (औषधि विक्रेता),
10 डॉ. कमल नारायण शर्मा(आर्य समाज)
11 डॉ. राम किशोर मिश्रा (वेदाचार्य),
12 डॉ. जयेश कावड़िया (सोशल मीडिया)
आयोजक महंत राजेश्री राम सुंदर दास जी महाराज दुधाधारी मठ रायपुर, आशीष दीवान, प्रेस मीडिया जयराम दुबे