कोरोना वायरस ने दुनियाभर में मचाई तबाही, 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) ने दुनियाभर में तबाही मचा दी है. पूरी दुनिया में इस वायरस की वजह से 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में शुक्रवार को इस इस वायरस की वजह से 793 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में इटली में 6557 नए केस सामने आए हैं.
केवल इटली में ही अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 4,825 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां 53,578 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. शनिवार को स्पेन में कोरोना वायरस के 5 हजार नए केस सामने आए हैं. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1326 मरीजों में 324 की मौत हो गई है.
वहीं जर्मनी में भी कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को जर्मनी में कोरोना के 2705 नए मामले सामने आए हैं. जर्मनी में कुल 16,662 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. जर्मनी में अब तक 47 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. बेल्जियम में पिछले 24 घंटे में 558 नए मरीज सामने आए हैं. बेल्जियम में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 2815 हो गई है.