कोरोना वायरस: लॉकडाउन से पेंशनधारकों को नहीं होगी परेशानी, सरकार ने दिए खास निर्देश


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के चलते पेंशनधारकों को लेकर सरकार संजीदा हुई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

उन्हें मार्च की पेंशन भी समय से जारी होगी. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त ने ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों को खास निर्देश दिए हैं. सभी कार्यालयों को 25 मार्च तक पेंशनधारकों का विवरण तैयार कर बैंकों को भेजने के लिए कहा है, ताकि पेंशनधारकों को समय से पेंशन मिल सके.

ईपीएफओ, 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को हर महीने पेंशन देता है. कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत ईपीएफओ पेंशन देता है. ईपीएफओ कमिश्नर ने अपने निर्देश में कहा है कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पेंशनर्स को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

ईपीएफओ के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को चालू माह के लिए 25 मार्च तक पेंशनभोगियों के विवरण और पेंशन का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों से कहा गया है कि वे विवरण तैयार होते ही बैंकों को भी भेज दें, ताकि समय से पेंशनधारकों के खाते में पैसा पहुंच जाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!