कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने जिले में 24 जोनल अधिकारी नियुक्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये जिले में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 24 अधिकारियों की जोनल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई है। संबंधित अधिकारी अपने मूल दायित्व के साथ जोनल अधिकारी के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं।नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के लिये अधिसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है। नियुक्त जोनल अधिकारियों द्वारा अपने प्रभारक्षेत्रों में सक्रियता से मॉनिटरिंग की जा रही है। जारी आदेशानुसार पेण्ड्रारोड तहसील के ग्राम पंचायत अंधियारखोह, साल्हेघोरी, डाहीबहरा, गांगपुर, हर्री, लालपुर के लिये श्री बी.के.भारिया उप अभियंता लोक निर्माण विभाग पेण्ड्रा संभाग पेण्ड्रारोड तहसील पेण्ड्रारोड, गोरखपुर, गिरवर, हर्राटोला, दौंजरा, कोरजा, झगराखांड़, धनौली, पंडरीपानी, तेन्दुमुड़ा के लिये श्री एस.के.गोहिल कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग पेण्ड्रारोड, बनझोरका, जोगीसार, करगीखुर्द, उमरखोही, डूगरा, बेलपत के लिये श्री ए.के.चटर्जी अनुविभागीय अधिकारी वनमंडल अधिकारी पेण्ड्रारोड, सेमरा, भदौरा, नेवरी, नवापारा, धनगवां, ललाती, सारबहरा, पतरकोनी, सधवानी के लिये श्री शरद श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गौरेला, कोटमीखुर्द, लमना, बस्ती, टीकरखुर्द, बगरा, पूटा, आमगांव के लिये श्री चंदनकेतु महिपाल वन परिक्षेत्र अधिकारी वनमण्डलाधिकारी मरवाही वनमंडल पेण्ड्रारोड, देवरगांव, पकरिया, पड़वनिया, तरईगांव, ठाड़पथरा, अंजनी, नेवसा, चुकतीपानी के लिये श्री के.पी.डिंडोरे अनुविभागीय अधिकारी वन कार्यालय वनमण्डलाधिकारी मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड, बढ़ावनडांड़, खोडरी, ठेंगाडांड़, गौरखेड़ा, पीपरखुंटी, केवचीं, आमाडोब के लिये श्रीमती पुष्पा किरण कुजुर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पेण्ड्रारोड को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पेण्ड्रा तहसील के लिये अमरपुर, बंधी, पतगवां, बचरवार, गिरारी, लटकोनी, अड़भार के लिये श्री पी.एल.पड़वार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पेण्ड्रा, सेवरा, कुदरी, कुड़कई, झाबर, बारीउमरांव, टंगियामार, पिपलामार, तिलोरा, गोढ़ा के लिये श्री एस.एस.मार्को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पेण्ड्रा, आमाडांड़, बसंतपुर, पनकोटा, जाटादेवरी, नवागांव, सोनबचरवार, लाटा, जमड़ीखुर्द, घघरा के लिये श्री मिलीन द्विवेदी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पेण्ड्रा, कोड़गार, अमारू, पीथमपुर, खरडी, जिल्दा, बम्हनी, घाटबहरा, मुरमुर के लिये श्री सतीश कुमार पाण्डेय उद्यान अधीक्षक पतगवां, भाड़ी, विशेषरा, सकोला, कंचनडीह, कोटमीकला, दमदम, देवरीकला, देवरीखुर्द के लिये डाॅ.संजय शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी चलित इकाई पेण्ड्रा को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मरवाही तहसील के लिये अमेराटिकरा, बंसीताल, बरगवां, भर्रीडांड़, रटगा, सचराटोला, साल्हेकोटा के लिये श्री के.पी.कतिया उप अभियंता जल संसाधन विभाग मरवाही, अण्डी, लटकोनीखुर्द, महोरा, मझगवां मसुरीखार, नगवाही, सिलपहरी के लिये श्री आर.एम. पटेल उप अभियंता लोक निर्माण विभाग मरवाही, बगरौड़ी, मालाडांड़, पथर्री, पोड़ी, सिवनी, पण्डरी के लिये श्री लव डोंगरे उप अभियंता जनपद पंचायत विभाग मरवाही, बगड़ी, डोंगरिया, गुदुमदेवरी, कोटखर्रा, धनपुर, धोबहर के लिये श्री यू.एस.पवार उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मरवाही, बगरार, चनाडोंगरी, कछार, लोहारी, तेंदुमुड़ा, करहनी के लिये श्री जे.एल.एक्का उप अभियंता जल संसाधन विभाग मरवाही, बधौरी, दरमोहली, नरौर, निमधा, लरकेनी के लिये श्री एस.एस.ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग मरवाही, बरौर, बेलझिरिया, घुम्माटोला, कटरा, उसाड़, टिट्ठी के लिये श्री राम सिंह परस्ते बीईओ मरवाही, बरवासन, भस्कुरा, दर्री, गुम्माटोला, खन्ता, मेढुका, पड़खुरी के लिये श्री संजय त्रिपाठी वन परिक्षेत्र अधिकारी मरवाही, चंगेरी, मनौरा, धनौरा, मरवाही, परासी, चिचगोहना के लिये श्री संजय जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही, चचेड़ी, धरहर, करसीवा, मड़वाही, खुरपा के लिये श्रीमती सरस्वती डे परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मरवाही, गुल्लीडांड़, करगीकला, कुम्हारी, मगुरदा, सेमरदर्री, पीपरडोल के लिये श्री जावेद सिद्की पशु चिकित्सा अधिकारी मरवाही और मटिया, नाका, पथर्रा, रूमगा, सेखवा तथा मड़ई के लियेश्री राहुल गौतम पशु चिकित्सा अधिकारी मरवाही को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी जोनल अधिकारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशोंध्निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। ग्रामों में सामुदायिक भवनों का रख-रखाव सुनिश्चित करेंगे जिससे कि जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाईन सेंटरध्आइसोलेशन के लिये उपयोग किया जा सके। राज्य के बाहर से आए चिन्हांकित व्यक्तियों एवं बीमार व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे एवं उनकी अद्यतन दैनिक जानकारी विकासखंड हेतु नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारीध्मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। कोरोना वायरस के राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए बचाव संबंधी निर्देशों एवं जानकारियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों मे राज्य शासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। शासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को 40 दिन का सूखी दाल एवं चावल वितरण की निगरानी करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिये टेक होम राशन वितरण की निगरानी करेंगे। प्रत्येक गांव में आपात स्थिति के लिये आरक्षित 1 क्विंटल चावल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सभी जोनल अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्रों में हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं मितानिन तथा गांव के शिक्षक की टीम के नोडल अधिकारी रहेंगे। सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने विकासखंड हेतु उपरोक्त गतिविधियों के संबंध में प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। श्री शशांक शेखर शुक्ला, नायब तहसीलदार विकासखंड गौरेला के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी, श्री बी.सी.एक्का संयुक्त कलेक्टर विकासखंड पेण्ड्रा के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी और श्री डिगेश पटेल डिप्टी कलेक्टर विकासखंड मरवाही के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का करें पालन- कलेक्टर : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में लोक स्वास्थ्य और लोक हित के दृष्टिगत नोवल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित होने के परिणामस्वरूप संभावित खतरे की रोकथाम हेतु फसल कटाई एवं कृषि संबंधी अन्य कार्य के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य जिसमे 2 एवं 2 से अधिक व्यक्तियों या मजदूरों की आवश्यकता होती है, उन कार्यों को करते समय व्यक्तियों/मजदूरों के बीच कम से कम 1-2 मीटर की दूरी रखते हुए कटाई का कार्य करने एवं कार्य मे आते जाते समय निर्धारित दूरी बनाकर चलने की अपील की है। उन्होंने फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों/मजदूरों को नाक, मुंह को कपड़ा, गमछा या मास्क से ढककर फसल कटाई कार्य करने कहा है। उन्होंने फसल कटाई के दौरान व्यक्तियोंध्मजदूरों को समय समय पर अपने हाथ साबुन से धोने की अपील की है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय दल को उक्त कार्य मे लगे व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने और कार्य करते समय निर्धारित दूरी तथा अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।