कोरोना वायरस संक्रमण से सतर्कता बरतने कलेक्टर ने की अपील
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी जिलेवासियों से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है। हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ साथ अफवाहो से भी बचना है। कलेक्टर ने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, भीड़-भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करेें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सबको अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक रहने के साथ ही अपने समीपस्थ रहने वालों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि सही जानकारी ही संक्रमण से बचाव है। कलेक्टर ने कहा कि शादी, नवरात्र जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजन में सतर्कता बरतें। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक स्थलों में स्वयम व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहते हुए आवाजाही में सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले आयोजन, सार्वजनिक कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले समारोह का आयोजन नही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़-भाड़ से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है, इसलिए पर्यटन स्थलों में भी किसी भी प्रकार के सामाजिक-सामूहिक आयोजन न करें। उन्होंने कहा कि जीवनयापन हेतु आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संक्रमण को रोकने हर तरह के उपाय जरूरी हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग एडवाइजरी का भी पालन सुनिश्चित करने की अपील जिलेवासियों से की। उन्होंने कहा की सतर्कता और जानकारी ही बचाव है, इसलिए सतर्क एवं जागरूक रहें।