कोरोना वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है : कलेक्टर


बिलासपुर.कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है। भीड़ में इकट्ठे होने से बचें तथा भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें। कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को इसके लक्षण एवं बचाव के संबंध में जागरूक किया गया है। कोरोना वायरस के लक्षण में सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, सांस लेने में दिक्कत होती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाती है। जिससे निमोनिया और ब्रोंकाइटिस बीमारी जन्म ले लेती है। कोरोना वायरस से बचाव के लिये संक्रमित व्यक्ति के निकट जाने से बचें, सी फूड से दूर रहने की कोषिश करें। साफ-सफाई रखें, छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह और नाक पर रूमाल रखें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, कोशिश करें कि जानवरों के सीधे संपर्क में आएं सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार होने पर डाॅक्टरी सलाह लें तथा घर में आराम करें, घबरायें नहीं। कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारी होती है। कभी-कभी यह मनुष्यों में पहुंच जाता है, जैसा चीन में सामने आया है। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। छूने व हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों में पहुंच जाता है। संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने से भी फैलता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निपटने के लिये की गई है तैयारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु समस्त तैयारियां की गई है, सिम्स, जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे चिकित्सालय, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं एसईसीएल चिकित्सालयों को अलर्ट जारी किया गया है। जिला चिकित्सालय एवं सिम्स में आईसोलेषन वार्ड, वेंटीलेटर एवं उपचार की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य चैराहों पर होर्डिंग व बैनर लगा कर संदेश प्रसारित किया जा रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले में रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इस टीम के प्रभारी डाॅ. के.के.लाल है। अधिक जानकारी के लिये राज्य विजिलेंस इकाई से दूरभाष क्रमांक 0771-2235091, 0771-222001 अथवा मोबाईल नंबर 09713373165 एवं जिला चिकित्सालय इकाई से 07752-266070 या 09300312009 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम :  लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 7 मार्च को प्रातः 11.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचेंगे एवं भोजन पश्चात दोपहर 2.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। श्री साहू दोपहर 2.45 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक बिलासा ताल कोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वहां से प्रस्थान कर शाम 4 बजे कलेक्टोरेट बिलासपुर पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तक मंथन सभाकक्ष में डीएमएफ की बैठक लेंगे। श्री साहू बैठक पश्चात व्हाया रायपुर दुर्ग के लिये प्रस्थान करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!