कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हुबेई भेजे गए 25 हजार से ज्यादा मेडिकलकर्मी
वुहान. चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुल 25,633 मेडिकल वर्कर्स को भेजा गया है. हुबेई प्रांत में ही कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार (15 फरवरी) को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी ने आयोग के उप प्रमुख वांग हेशहेंग के हवाले से कहा, “भेजे गए कुल चिकित्सा कर्मियों की संख्या 2008 वेनचुआन भूकंप के समय भेजे गए कुल कर्मचारियों से ज्यादा हो गई है और हम इसे काफी तेजी से कर रहे हैं.”
वांग हुबेई प्रांतीय पार्टी के प्रवर समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों में सेना द्वारा भेजे गए चिकित्साकर्मी शामिल नहीं हैं. वांग ने कहा कि महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए तीन मोबाइल पी3 प्रयोगशालाओं को भी रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि कुल चिकित्सा कर्मियों में से 20,374 अब वुहान में काम कर रहे हैं.
वांग ने चिकित्सा कर्मियों के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि, इन कर्मचारियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और सामने से इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आयोग के अनुसार, शनिवार तक, चीन में इस वायरस से अबतक 1,523 मौते हो गई हैं और 66,492 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है.