कोरोना वायरस : स्वस्थ लाभ पहुंचाने डॉक्टरों ने जारी किए मोबाइल नंबर
बिलासपुर. लॉकडाउन की वजह से लोगो का बाहर जाना कानूनी तौर पर वर्जित किया गया है, ऐसे में घर पर मौजूद रहकर स्वयं की स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए दीनबंधु हेल्प फॉउंडेशन द्वारा घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श कॉल की सहायता से लोगों की मदद किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने बताया कि लोग घर मे रहे सुरक्षित रहे औऱ घर मे रहकर हमारे डॉक्टरों से सेवाएं ले सकते है जिनमे डॉक्टर उपलब्ध है डॉ. के.के.श्रीवास्तव (होम्योपैथी), डॉ.चन्द्रशेखर उईके (एम.डी.),डॉ. जी.के. मित्तल (एम.बी.बी.एस.), डॉ.प्रीति मित्तल (आयुर्वेद विशेषज्ञ),डॉ. संतोष गेमनानी (शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉ.लव श्रीवास्तव (पैथोलैब टेस्ट),डॉ आर यादव (डेंटल),डॉ. उत्कर्ष देशमुख (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ शांतनु मिश्रा (स्किन,हेयर), एव वेलनेस कोच नरेंद्र साहू (क्या खाएं क्या पिये, कैसे रहे)।