April 27, 2020
कोरोना वारियर्स को सीईओ वेद प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया प्रोत्साहित
बलरामपुर /वाड्रफनगर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी. छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतिम छोड़ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक ब्लॉक मुख्यालय से 18किमी. पर उत्तर प्रदेश का बार्डर है जो बसन्तपुर थाना क्षेत्र में है यह धनवार चेक पोस्ट के नाम से जाना जाता है । लाक डाउन अवधि प्रारंभ होने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी सिमा सील करके पुलिस टीम एवं स्वास्थ्य विभाग से टीम गठित करके तैनाती कर दिया गया था जो कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार अपनी सेवा दे रहे है । जहाँ समय – समय पर प्रदेश के बड़े अधिकारी निरक्षण करते रहते है । यहाँ तैनात कोरोना वारियर्स को सरगुजा रेंज के आई. जी. रतन लाल डांगी के द्वारा इन्हें प्रोत्साहित कर इन्हें इनाम भी दिए । यहाँ लगातार जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा, एस.पी. टी आर कोसीमा किसी भी समय आकर निरक्षण कर जायजा लेते रहते है । वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धुर्वेश कुमार के निगरानी में सतत गस्त कर सभी लोगो से जुड़कर कोरोना के संबंध में सतर्क रहने का निर्देश देते रहते है । साथ ही विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोबिंद सिंग , थाना प्रभारी ए.के.लकड़ा, चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी जी अपने टीम के साथ सजगता से लगे रहते है । उत्तर प्रदेश के रास्ते को शील कर तैनात कोरोना वारियर्स के रूप में स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग स्टाफ माधुरी कुशवाहा एवं इनके सहयोगी सिमा यादव, किरण सिंह , ज्योति पटेल , आरती यादव तथा पुलिस विभाग से ए एस आई आई एन दुबे , आरक्षक आनंद बाखला सहित अन्य कर्मचारी सामिल थे । पूर्व कई बार जिले के कलेक्टर झा एवं एस.पी. कोसीमा खुद आकर अपना स्कैनिंग कराये और इनके कार्य को देखकर इन्हें प्रोत्साहित करते रहते है । कलेक्टर झा के निर्देशन पर अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर वाड्रफनगर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार विनीत सिंह के द्वारा कोरोना वारियर्स को मिष्ठान वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । जिस पर ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मी के ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की कोरोना के इस जंग में आपके योगदान को नमन्।