कोरोना संकट के बीच इस देश के PM का ट्रैवल बहाली पर जोर, जापान समेत कई देशों से चर्चा


नई दिल्ली.  कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप से थोड़ी राहत मिलने पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और दक्षिणी प्रशांत देशों से अहम चर्चा की  है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) ने इन देशों के साथ एयर ट्रैवल रूट बहाल करने को लेकर चर्चा की शुरुआत कर चुके हैं.

मार्च से बंद है ऑस्ट्रेलिया की सीमा
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मार्च में अपने देश की सीमा सील कर दी थी. इससे ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा. करीब तीन दशक में पहली बार ऐसे हालात बने की ऑस्ट्रेलिया का पर्यटन उद्धोग पहली बार मंदी की चपेट में आ गया.

अन्य देशों से बेहतर हैं यहां के हालात
दूसरे देशों की तुलना में ऑस्ट्रेलिया बेहतर तरीके से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है. हालांकि फिलहाल यहां के विक्टोरिया स्टेट (Victoria State) कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव चल  रही है. मेलबोर्न की स्थिति भी एक और हल्के फुल्के लॉकडाउन के तहत लगभग सामान्य रही है, यहां अगस्त के शुरुआती दिनों से महामारी का संक्रमण लगातार कम हो रहा है.

पीएम ने दिया है ट्रैवल बहाली पर जोर
देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया और प्रशांत क्षेत्र स्थित कुछ देशों में अपने समकक्षों से बात की थी, वहीं विदेश मंत्री मारिज पायने ने इस सप्ताह यात्रा शुरू करने पर सिंगापुर में बातचीत की थी.

ऑस्ट्रेलिया का हालिया कोरोना बुलेटिन
ऑस्ट्रेलिया (Australia)  में रविवार को कोरोना के 19 नए मामले दर्ज किए, उनमें से 12 विक्टोरिया में सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत होने के बाद यहां कोरोना संक्रमण (COVID-19) से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 898 हो गया है.

न्यूजीलैंड के लोगों को बड़ी राहत
न्यूजीलैंड के लोग शुक्रवार से बिना किसी क्वारंटीन के ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में बेरोकटोक घूम सकेंगे. इन क्षेत्रों में न्यू साउथ वेल्स (New South Wales), कैनबरा (Canberra) और देश का उत्तरी इलाका भी शामिल होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!