कोरोना संकट के बीच श्रीलंका में नई सरकार चुनने की तैयारी, आज होगा मतदान


कोलंबो. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के बीच आज बुधवार पांच अगस्त को  श्रीलंका में 1.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता नई सरकार को चुनने के लिए मतदान करेंगे. केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने करीब 69 पुलिसकर्मियों के साथ 8 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती का फैसला किया है.

नई संसद की तैयारी
कोरोना महामारी के चलते पांच अगस्त को होने जा रहे आम चुनाव के कार्यक्रम को दो बार पहले टालना पड़ा था. चुनाव में अगले 5 साल के लिए 225 सांसद चुने जाएंगे.  लोगों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने के साथ देश के प्रति अपने इस दायित्व को निभाने की अपील की गई है

राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने विशेष गजट जारी करते हुए बुधवार के आमचुनावों के नतीजों के बाद नई संसद की पहली बैठक की तैयारी का ऐलान किया. जिसके तहत 20 अगस्त को इस बैठक की तारीख तय की गई है. गजट में राष्ट्रपति के हवाले से लिखा है कि, ” श्रीलंका के संविधान और संसदीय चुनाव अधिनियम की ओर से मिली शक्तियों के तहत कल के संसदीय चुनावों के बाद 20 अगस्त को नई संसद की पहली बैठक की तारीख तय की गई है. श्रीलंका के आम चुनावों में रावण के नाम का सहारा लेकर राजपक्षा सत्ता में वापसी के सपने देख रहे हैं.

राजनीतिक समीकरण की अग्नि परीक्षा  
श्रीलंका फिलहाल दो भाईयों के नियंत्रण में है, पिछले साल नवंबर में छोटे भाई गोटाबाया राजापक्षा ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. राष्ट्रपति गोटाबाया ने ही अपने भाई महिंद्रा राजपक्षा (MAHINDA RAJAPAKSA) को पीएम नियुक्त किया था. महिंदा राजपक्षे दो बार श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं और अपने भाई की मदद से सत्ता में लौटे थे. दक्षिण पूर्व एशिया की राजनीति में भाई भतीजावाद कोई नई बात नहीं है,,लेकिन दुनिया में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब दो भाई एक समय में देश के सर्वोच्च राजनीतीक पदो पर बैठे हों. ऐसी पहली घटना 13 साल पहले पोलैंड में घटी थी उस वक्त जुड़वा भाइयों लेक केजिंस्की (LECH KACZYNSKI) और जरोसला केजिंस्की (JAROSLAW KACZYNSKI) ने जुलाई 2006 से नवंबर 2007 के बीच  पोलैंड (POLAND) के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के तौर पर सेवाएं दी थी. तो ये दूसरा मौका था जब दो भाइयों ने इस तरह देश की सत्ता संभाली थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!