कोरोना संकट में महंगाई भत्ता काटे जाने के खिलाफ SC पहुंचे सेना के रिटायर्ड अधिकारी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारियों, केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मियों का महंगाई भत्ता काटे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर हुई है. याचिका में केंद्र के फैसले को गलत बताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही गई है. ये याचिका 70 साल के कैंसर पीड़ित और विकलांग मेजर ओंकार सिंह गुलेरिया ने दायर की है.
दरअसल केंद्र सरकार ने अपने 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेशेंन भोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 30 जून 2021 के मौजूदा स्तर पर ही रोक दिया है. राज्य सरकारें भी केन्द्र के इस निर्णय को अपना सकती हैं.
बता दें कि केंद्र और राज्य दोनों के इस फैसले से कुल मिलाकर 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी और इससे उन्हें कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में मदद मिलेगी.