कोरोना संक्रमण की खबर पर दीपक चाहर की बहन ने CSK टीम को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से भले ही हड़कंप मचा हुआ है और खिलाड़ियों के नाम जाहिर नहीं किए गए हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम होने की भी खबर से उनके परिजन परेशान नहीं हैं. उन्हें यकीन है कि दीपक इस महामारी को भी मात देकर जल्द ही ठीक हो जाएंगे. दीपक की बहन ने तो उनके साथ पूरी चेन्नई टीम को योद्धा करार दिया है, जबकि उनके भाई ने भी दीपक से मजबूत बने रहने के लिए कहते हुए जल्द सेहदमंद होने की कामना की है.
बहन मालती ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
दीपक चाहर को चेन्नई टीम की गेंदबाजी का अहम हिस्सा माना जाता है. टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज दीपक आईपीएल में अब तक 34 मैच में 33 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन भी दर्ज है. ऐसे में उनकी अहमियत समझी जा सकती है. इसी कारण जहां दीपक को कोरोना होने की खबरों से सब चिंतित हैं,.
वहीं उनकी बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने अपने भाई की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सभी का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है. साथ ही पूरी सीएसके टीम के लिए संदेश लिखा. मालती ने लिखा, ‘आप एक योद्धा हैं, जो लड़ने के लिए पैदा हुए हैं. अंधेरी रात के बाद दिन का उजाला होता है. आप पहले से ज्यादा मजबूत होकर निकलेंगे. प्यार और दुआओं के साथ, आपकी दहाड़ का इंतजार कर रही हूं.’
दुबई में ही दीपक के भाई भी मुंबई इंडियंस के साथ मौजूद है
दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर (Rahul Chahar)भी दुबई में ही मौजूद हैं और आईपीएल में ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं. राहुल ने भी उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. राहुल ने लिखा, ‘मजबूत बने रहो भाई, आपके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और मेरी सभी दुआएं आपके लिए हैं. जल्द ठीक हो जाओ.’ बता दें कि दोनों भाई एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं और राहुल ने हमेशा दीपक को ही अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया है.
भाई ने दुबई जाते समय ही दी थी चेतावनी
दीपक चाहर को राहुल ने दुबई जाते समय ही कोरोना से बचने के लिए चेतावनी दी थी. दरअसल दीपक ने चेन्नई टीम के साथियों के साथ हवाई जहाज में ली गई एक ग्रुप फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में सभी बिना मास्क के थे. इस पर राहुल ने उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा था. राहुल चाहर ने दीपक चाहर से कमेंट करके पूछा था कि भाई आपका मास्क कहां है, सोशल डिस्टेंसिंग कहां है. जिसके जवाब में दीपक चाहर ने कहा था कि भाई हम सभी दो बार कोरोना के टेस्ट में निगेटव पाए जा चुके हैं. परिवार के साथ हम मास्क नहीं पहनते हैं. अब इस कमेंट के लिए दीपक को सोशल मीडिया पर बेहद ट्रोल किया जा रहा है.