कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार रहेंगे रेलवे के कोच

बिलासपुर. कोविड-19 का संक्रमण जिस तरह बिलासपुर शहर समेत आस-पास के गांव में फैल रहा है। इसकी चपेट में आकर हर दिन जिस तरह संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उसको देखते हुए आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था का संकट खड़ा हो सकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आज रेल प्रबंधन से आइसोलेशन वार्ड के रूप में रेल्वे कोच तैयार रखने का आग्रह किया है। इसे देखते हुए ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूर्व में ही बिलासपुर में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश पूर्व में दे चुके हैं। वहीं आज इसी संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रेलवे जीएम से संपर्क कर उनके सचिव हिमांशु जैन (आईआरएस) के जरिए उन्हें इसी बाबत एक पत्र देकर निशुल्क आइसोलेशन वार्ड के लिए सुसज्जित कोच देने का आग्रह किया है। श्री केशरवानी ने रेलवे जीएम के सचिव से बात कर उनके जरिए जीएम से आग्रह किया है कि वे बिलासपुर में मौजूद रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में संक्रमित मरीजों के लिए तैयार रखने की पहल करें। जिससे जरूरत पड़ने पर अविलंब उनका उपयोग आइसोलेशन कोच के रूप में किया जा सके। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर रजामंदी दिखाते हुए रेल प्रबंधन ने श्री केशरवानी से आग्रह किया कि वे बिलासपुर के जिला कलेक्टर से चर्चा कर इस बाबत पत्र रेलवे प्रबंधन को भिजवाने की चर्चा करें। जिससे रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड को यथोचित जानकारी देकर पूर्व अनुमति प्राप्त की जा सके। इस पर श्री केशरवानी ने बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर से चर्चा की। तब बिलासपुर कलेक्टर ने कहा कि उक्ताशय का एक पत्र भी पूर्व में ही रेलवे को भेज चुके हैं। अब एक स्मरण पत्र की दोबारा रेलवे को भेज दिया जाएगा।