कोरोना से जंग में ट्रंप सरकार की नाकामी पर अब मार्क जुकरबर्ग ने बोला हमला
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अब फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने भी कोरोना से निपटने में नाकाम रहने के लिए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार और प्रशासन वायरस से निपटने में ज्यादा प्रभावी नहीं रहा’.
दरअसल, जुकरबर्ग कोरोना वायरस और उसके उपचार के विषय पर अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी (Anthony Fauci) के साथ लाइव फेसबुक इंटरैक्शन कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना की और महामारी से निपटने के उसके इंतजामों पर सवाल खड़े किये.
फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम के दौरान, जुकरबर्ग ने कहा, ‘कोरोना से लड़ते हुए हम जुलाई में पहुंच गए हैं. इस स्थिति को रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह वास्तव में निराशाजनक है कि हमने अब तक पर्याप्त टेस्टिंग नहीं की है. आप जैसे शीर्ष वैज्ञानिकों की विश्वसनीयता को कम आंका जा रहा है’. जुकरबर्ग की आलोचना और तीखे सवालों का एंथोनी फौसी ने शांति के साथ जवाब दिया.
फौसी ने युवाओं से सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, ‘कृपया समस्या नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा होने के सामाजिक दायित्व को स्वीकार करें. सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को देश को फिर से खोलने के गेटवे के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि बाधा के रूप में. जब हम वापसी की तरफ बढ़ रहे हों, तो हम कोई चरण नहीं छोड़ सकते. यह खतरनाक होगा’.
वैसे, एंथोनी फौसी खुद भी कोरोना से लड़ने की राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ नीतियों के खिलाफ रहे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने काफी हद तक स्वीकार किया कि इस जंग में सरकार कमजोर रही है और उसने गलतियां भी की हैं. जुकरबर्ग के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘संभवतः हमने कुछ गलतियां की होंगी, जिसकी वजह से कोरोना प्रभावितों का आंकड़ा बढ़ता चला गया’.
गौरतलब है कि अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है. यहां अब तक 3.5 मिलियन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 137,000 लोगों की मौत हुई है. पिछले महीने से टेक्सास, कैलिफ़ोर्निया और फ्लोरिडा में इस महामारी ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है. खासकर फ्लोरिडा कोरोना वायरस का नया एपीसेंटर बन गया है.