कोरोना से जंग में भारत को मिला इजरायल का साथ, AIIMS को मिले ये नए उपकरण


नई दिल्ली. कोरोना (CoronaVirus) महामारी से जंग में इजरायल ने भारत को ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Arificial Intelligence) पर आधारित स्टेट ऑफ ऑर्ट टेक्नोलॉजी और उपकरण दिए हैं. मंगलवार को इन उपकरणों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को सौंपा गया. इजरायल (Israel) का कहना है कि उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी वाले ये उपकरण और तकनीकी न केवल कोरोना वायरस को संभालने में एम्स की मदद करेंगे, बल्कि ओवरऑल हेल्थकेयर फैसिलिटी को भी बढ़ाएंगे.

इस मौके पर इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा कि एम्स के साथ हमारी साझेदारी करीब एक दशक से चली आ रही है. 2007 में एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इजरायल का दौरा किया था. जहां वे  ट्रामा और मास कैजुअलटी पर ट्रेनिंग में शामिल हुए थे. इस ट्रेनिंग का आयोजन इजरायली एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MASHAV) ने किया था.

भारत में इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका (Dr Ron Malka) ने कहा कि हम भारत के सबसे प्रमुख चिकित्सा संस्थान के साथ इजरायल के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रौद्योगिकी समाधान साझा करके खुश हैं. हमें विश्वास है कि ये टेक्नोलॉजी COVID-19 से निपटने के लिए एम्स की क्षमताओं को बढ़ाएगी. संयुक्त रूप से भारत और इजरायल के चिकित्सा कौशल से हम कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर सकते हैं.

कोरोना महामारी से निपटने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बातचीत के बाद इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. इस दौरान, अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से कोरोना के मुकाबले के लिए कई उपकरणों के विकास पर काम हुआ. इन प्रौद्योगिकियों में संपर्क रहित मॉनिटरिंग एप्लीकेशन, उन्नत चिकित्सा प्रबंधन प्रणाली, और AI- आधारित समाधान जैसे AI सहायक रोबोट शामिल हैं, जो चिकित्सा टीमों को दूरस्थ रूप से विभिन्न कार्यों करने में मदद कर सकते हैं. कुछ वक्त पहले एक बयान में कहा गया था कि भारत और इजरायल COVID-19 की रैपिड जांच किट विकसित कर रहे हैं, जिसके परिणाम महज 30 सेकंड में आ जाएंगे.

एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के इस अवसर पर इजरायल को धन्यवाद देते हुए कहा कि COVID -19 महामारी ने सभी देशों की क्षमताओं को परखा है. भारत और इजरायल इस संकट की घड़ी में पूरी दुनिया की मदद कर रहे हैं. अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान के आधार पर हम वैक्सीन विकास में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जो वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी भावना को दर्शाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!