March 19, 2020
कोरोना से जागरूकता ही बचाव, नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
बिलासपुर. बुधवार को विकास भवन के दृष्टि सभाकक्ष में कोरोना वायरस से बचने प्रशिक्षण व कार्यशाला हुआ। इसमें विषय विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचने प्रशिक्षण दिया गया। डा. राजेंद्र पटेल, डा. अमीत व अन्य सहयोगी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कार्यशाला में नोबेल कोरोना वायरस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सर्दी, खांसी व सांस फुलना इसके प्रारंभिक लक्षण हैं। इससे बचने के लिए सबसे पहले जागरूकता की जरूरी है। लक्षण की पहचान होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान में लोगों को सार्वजनिक स्थान, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। इसी तरह हर आधे घंटे में सेनेटाइजर, साबुन या लिक्विड साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए। वायरस का फैलाव न हो इसके लिए खांसते व छींकते समय रूमाल का उपयोग करना चाहिए। इसी तरह लोगों को घरों से बाहर निकलने पर वर्तमान समय में मास्क का उपयोग करना चाहिए। डाक्टरों ने बताया कि बाहर से किसी मेहमान के आने पर उन्हें संक्रमणरहित अलग कमरे में ठहराना चाहिए। इस दौरान यदि उन्हें कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण हो तो विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच करानी चाहिए। उन्होंने बतया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एंटी डोज का अभी निर्माण नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। डाक्टरों ने हाथ धोने सहीं विधि को भी विस्तार से बताया। इस दौरान किसी भी संदिग्ध मरीज के संबंध में स्टेट हेल्प लाइन नंबर 104 व नोडल अधिकारी को देने की बात कही गई। कार्यशाला में अपर आयुक्त श्री आरबी वर्मा, उपायुक्त श्री खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकरी डा. ओंकार शर्मा सहित निगम के सभी स्वच्छता निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।