कोरोना से निपटने रेलवे ने 42 चिकित्सक व 73 नर्सों का लिया इंटरव्यू


बिलासपुर. रेलवे ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए फेस टू फेस इंटरव्यू की जगह वाट्सएप व अन्य वीडियों कालिंग के माध्यम से इंटरव्यू लिया है। मालूम हो कि कोविड-19 के कारण चिकित्सकों और नर्सों की कमी को दूर करने 3 माह के लिए नियुक्ति दी जा रही है। जिसमें 42 डॉक्टर और 73 नर्सों का इंटरव्यू लिया जा चुका है। वही 103 स्टाफ नर्सो की नियुक्ती प्रारंभ कर दी गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम व मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्सो व अन्य रिक्त पदों को भरने का आदेश रेलवे मंत्रालय से जारी हुआ है। आदेश आने के बाद से ही एसईसीआर प्रबंधन केन्द्रीय रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टरों, नर्सो व अन्य रिक्त पदों की कमी को दूर करने तीन माह के लिए निविदा निकाली थी। रेलवे केन्द्रीय हॉस्पिटल में डॉक्टरों का इंटव्यू वीडियों कॉलिग के आधार पर हुआ था। रेलवे ने इंटरव्यू के आधार पर 42 डॉक्टर नियुक्त कर लिया है। रिक्त पड़े 73 स्टाफ नर्स पद के लिए आन लाइन इंटरव्यू का आयोजन किया था। वीडियों कॉलिग के आधार पर 73 नर्सो का चयन किया जा चुका है, वही अन्य पदों के लिए वाट्सएप व अन्य वीडियों कॉलिग एप के माध्यम से इंटरव्यू की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की बात रेलवे अधिकारी कह रहे है। केन्द्रीय रेलवे हॉस्टिल में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए रेलवे प्रबंधन ने तीन माह के एग्रीमेंट के आधार पर 6 पद फार्मासिस्ट, 6 पद डे्रसर, 6 पद लैब टेक्नीशियन, 7 पद एक्सरे टेक्नीशियन व डायलेसिस टेक्नीशियन के 5 रिक्त पदों पर आन लाइन इंटरव्यू वीडियों कॉलिंग के आधार पर जल्द करने की योजना बना रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!