कोरोना से पाकिस्तान बेहाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6000 नए मामले
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है और इमरान खान (Imran Khan) सरकार उसे काबू में करने में अब तक नाकाम रही है. कोरोना की रोकथाम के तरीके खोजने के बजाये प्रधानमंत्री ने भारत को निशाना बनाने और अपनी आर्थिक स्थिति पर आंसू बहाने तक ही खुद को सीमित कर लिया है. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 6000 नए मामले दर्ज किये गए हैं.
सिंध,पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं. सिंध और पंजाब में अब तक 87,000 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि खैबर पख्तूनख्वा में यह आंकड़ा 15,000 के पार चला गया है. राजधानी इस्लामाबाद में भी अब तक 5,000 से करीब मामले सामने आए हैं. गुरुवार को सिंध में COVID-19 के 2,000 से अधिक मामले सामने आये, जो एक दिन के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं. वहीं, बलूचिस्तान में 300 नए मरीज मिले, इसके साथ ही प्रांत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7,300 पहुंच गए हैं. इसकी एक वजह सरकार द्वारा महामारी के बीच बस सेवा की अनुमति देना भी है. पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 117,172 के पार निकल गई है और 2300 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
इस बीच, पंजाब सरकार ने गुरुवार को मॉल मालिकों को SOPs का पालन करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. पाकिस्तान में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि पाकिस्तान दुनिया के ऐसे शीर्ष -10 देशों में आ गया है, जहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं.