कोरोना से बचाव के लिए इस तरह मदद करेगी ट्रंप सरकार, इवांका ट्रंप ने किया ट्वीट
वाशिंगटन. कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. अब इस महामारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने बयान दिया है. इवांका ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत सपोर्ट के साथ कोरोना वायरस प्रतिक्रिया अधिनियम को पारित किया गया है.’
इसके तहत COVID19 टेस्ट फ्री होगा. अमेरिकी वर्कर्स के लिए पेड छुट्टी का प्रावधान है. बेरोजगारी बीमा और लघु व्यापार सुरक्षा/मदद की व्यवस्था की गई है. इवांका ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए स्टूटेंड्स और उनके परिजनों को राहत देने के लिए कल राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय सरकारी एजेंसियों द्वारा आयोजित छात्र ऋण पर ब्याज माफ कर दिया. इसके बाद इवांका ने राष्ट्रपति ट्रंप के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया जिसमें ट्रंप ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यूनाइटेड स्टेट इटली को प्यार करता है.