October 21, 2020
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और सुरक्षित दुरी बनाए रखना जरूरी
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने भारत सरकार गृह मंत्रालय के पत्र के परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य के सभी कलेक्टरों, संभागायुक्तों को पत्र लिखकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने मास्क पहनने, आवश्यक सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहने के लिए और अधिक जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया है। इसके लिए लोगों को जानकारी देने के लिए पम्पलेट एवं प्रतिज्ञा पत्र की प्रति भी भेजी गई है।