कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल ने तैयार किया 5T प्लान, जानें क्या है पूरी योजना
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना (Coronavirus) के 525 मामले हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से हमें तीन कदम आगे रहना है. कोरोना से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने पांच सूत्री प्लान बनाया है. सीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमने कई एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों से बात की है. हमने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क, ट्रैकिंग एंड मॉनीटरिंग का 5T प्लान बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको आपको कोरोना से तीन कदम आगे रहना है. आप सोते रहे और कोरोना आगे निकल जाएगा. हमें टीव वर्क की तरह काम करना होगा. दिल्ली के सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कोरोना से लड़ाई में कारगर कदम उठाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि हमें दूसरे राज्यों से सीखना है.
ये है दिल्ली सरकार का 5T प्लान
टेस्टिंग- जिन देशों ने टेस्टिंग नहीं की वहां कोरोना फैल गया, हम साउथ कोरिया का उदाहरण देखते हैं. अगर हम टेस्टिंग नहीं करेंगे तो हमें पता ही नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि 1 लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिए ऑर्डर कर दिया है. जैसे मरकज, दिलशाद गार्डन जैसे हॉट स्पॉट्स पर रैपिड टेस्ट कराएंगे.
ट्रेसिंग- आदमी 14 दिन में किस-किस से मिला इसे ट्रेस कराएंगे. दिल्ली में अच्छे स्तर पर ट्रेसिंग चल रही है. 27 हजार सात सौ दो लोगों के नंबर ट्रेसिंग के लिए दिए गए हैं. इसमें पुलिस की मदद भी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि मरकज के दो हजार नंबर आज हम पुलिस को देने वाले हैं कि कहीं वो बाहर तो नहीं घूमे. जिन एरिया में वो गए उन इलाकों को सील कर दिया जाएगा.
ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाएगा उसका इलाज कराना है. दिल्ली में फिलहाल 525 पॉजिटिव केस आए हैं. 3 हजार बेड की क्षमता तैयार कर ली है. एलएनजेपी, जीपी पंत, राजीव गांधी इन सभी अस्पतालों में कोरोना के इलाज होंगे. सीएम ने कहा कि 2450 बेड सराकारी हॉस्पिटल में हैं. बाकी प्राइवेट हॉस्पिटल में 500 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. कोरोना के लिए 2950 बेड रिजर्व हैं. केजरीवाल ने कहा कि हम लगभग 3 हजार तक कोरोना के पेशेंट्स को मैनेज करने में सक्षम हैं. मरीजों की संख्या 3 हजार क्रॉस कर जाती है तो जीटीबी को कोरोना हॉस्पिटल डिक्लेयर कर देंगे.
उन्होन कहा कि 8 हजार हॉस्पिटल के बेड, 12 हजार होटलों के कमरों को टेकओवर करने की तैयारी है. एक्टिव पेशेंट्स को इनमें ठहराया जाएगा. 10 हजार पेशेंट्स को धर्मशाला और बैंक्वेट हॉल में ठहराया जाएगा. 30 हजार पेशेंट होने पर 400 वेंटेलेटर की जरुरत पड़ेगी. सीएम ने कहा कि पीपीई किट की समस्या आ रही थी. इसके लिए केंद्र से मदद मिली है. केंद्र बुधवार को 27 हजार पीपीई किट देगा.
टीम वर्क- केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अकेले कोई ठीक नहीं कर सकता है. आज सारी सरकारें टीम की तरह काम कर रही हैं. राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रही हैं. सारी राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा. डॉक्टर और नर्स इस टीम का हिस्सा हैं. उनको हमें बचाना है. हम सभी को लॉकडाउन के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना है.
ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग- सीएम ने कहा कि जो प्लान बनाया उसको ट्रैक करने की जिम्मेदारी मेरी है. अगर हम तीन कदम आगे रहेंगे तो कोरोना की लड़ाई को टीम की तरह जीत पाएंगे.