कोरोना से संक्रमित UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वास्थ्य में सुधार, ICU से बाहर आए

लंदन. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के स्वास्थ्य में हो रहा है. अच्छी बात ये है कि जॉनसन अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी. PM ऑफिस ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आज शाम आईसीयू से वापस वार्ड में आ गए. उनके ठीक होने के शुरुआती चरण में उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जाएगी.’’ डाउनिंग स्ट्रीट ने इससे पहले गुरुवार को दिन में इस बात की पुष्टि की थी कि जॉनसन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें सोमवार की रात लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में आईसीयू में भेजा गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!