कोरोना स्क्रेनिंग प्वाइंट एवं कन्टेन्मेंट प्लान की निगरानी रखने अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् संदेही की सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही, कोरोना स्क्रेनिंग प्वाइंट एवं कन्टेन्मेंट प्लान की सतत् निगरानी एवं नियंत्रण तथा शासन को उक्ताशय की जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु जिला स्तर पर पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. मोबाईल नम्बर 097877-89074 को नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी मोबाईल नम्बर 062680-38318 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कलेक्टर ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक श्री एन.एल. धृतलहरे मोबाईल नम्बर 079877-98911, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा मोबाईल नम्बर 062680-38318, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविलिंकन बड़ा मोबाईल नम्बर 078795-15393, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. एच.एस. मिश्रा मोबाईल नम्बर 098261-71019, डी.पी.एम. कु. स्मृति एक्का मोबाईल नम्बर 082252-76016, एडीपीओ आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता मोबाईल नम्बर 079996-03053 एवं सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय श्री आशिष द्विवेदी मोबाईल नम्बर 099266-26062 की ड्यूटी लगाई है।