कोर्ट ने पीएम के भतीजे को भी नहीं बख्शा, लगाया 11 हजार डॉलर का जुर्माना
सिंगापुर. बुधवार को सिंगापुर (Singapore) के संस्थापक नेता ली कुआन यू के नाती और वर्तमान में प्रधानमंत्री के भतीजे को कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराया गया, उन्होंने एक पारिवारिक विवाद में फेसबुक पर ज्यूडिशियरी की आलोचना करने वाली एक पोस्ट लिख डाली थी.
हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र ली शेंग्वू पर 2017 की उस फेसबुक पोस्ट के लिए 11,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर की सरकार के बारे में लिखा था, ‘बहुत मुकदमेबाज है और उसका कोर्ट सिस्टम दब्बू है.’ इस साल की शुरुआत में ली ने कहा था कि वो उनके खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामले में भाग नहीं लेंगे.
2017 में उनकी ये फेसबुक पोस्ट सिंगापुर के फाउंडिंग फादर ली कुवान यू के बच्चों, वर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और ली के पिता ली सीन येंग के बीच सार्वजनिक तौर पर चल रहे एक झगड़े के दौरान की गई थी.