कोर्स अधूरे कैसे देगे एग्जाम..?


बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में मार्च से परीक्षा शुरू हो रही है।वही कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा भी शुरू हो गई है।लेकिन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में अभी तक कोर्स अधूरे पड़े है।जिससे छात्रों को एग्जाम का डर सता रहा है।कॉलेजों में देर से पढ़ाई शुरू होने से व कई छुट्टियां हो जाने से तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के चलते कोर्स अधूरे रह जाते है।जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है।वही प्रदेश में लगातार हुए चुनाव के चलते कई शिक्षको की ड्यूटी भी लगी रही।जिसके चलते पढ़ाई कम हो सकी है।और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सबद्ध 50 से अधिक ऐसे कॉलेज है।जो सिर्फ एडमिशन के समय छात्रों को कॉलेज की फैसिलिटी बताकर प्रवेश दे देते है।जिसके बाद उन कॉलेजों में क्लास ही नही लगती।सिर्फ प्रैक्टिकल के समय छात्रों से फीस लेकर उन्हें नम्बर तो दे दिया जाता है।लेकिन थेवरी एग्जाम में वह छात्र फेल हो जाते है।विश्वविद्यालय प्रसाशन यह सब जानते हुए भी कॉलेजों पर कार्रवाई नही करते है।क्योंकि ज्यादातर कॉलेज कई रसूखदार लोगों के है।जिनकी ऊपर तक पहुँच है।वही कुछ सफेद फोश नेताओं के कॉलेज संचालित हो रहे है।जिन पर विश्वविद्यालय कार्रवाई नही करता है।जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है।

पुस्तकें गाइड बाजार में नही छात्र परेशान
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों के पुस्तकें व गाइड इन दिनों बुक डिपो में छात्रों को नही मिल पा रही है।जिससे स्वाध्यायी छात्र परेशान हैं।रेगुलर छात्र तो कोर्स अधूरे होने से परीक्षा दिलाने के लिए परेशान हो रहे है।वही प्राइवेट छात्र जो एग्जाम के एक से दो महीने पहले बुक डिपो से पुस्तकें व गाइड लेकर पढ़ाई करते है।वो उन्हें बाजार में स्टॉक खत्म होने की वजह से नही मिल पा रही है।विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ज्यादातर सूर्या, अजय माला की गाइड ली जाती है।जिसमे बीए,बीकॉम,बीएससी,बीबीए,बीसीए, पीजीडीसीए, एमए के छात्र होते है।

पुराने नोट्स ही एकमात्र सहारा
कॉलेजो के जिन छात्रों को बाजार में गाइड नही मिल पा रही है।वह छात्र सीनियर छात्रों के पुराने नोट्स का सहारा ले रहे है।उन नोट्स को फोटोकॉपी करा कर अपने एग्जाम की तैयारियों में लगे हुए है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!