कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, ये विदेशी खिलाड़ी आईपीएल से हुआ बाहर


अबू धाबी. आईपीएल (IPL 2020) के शुरू में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हैरी गर्ने (Harry Gurney) टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को कंधे की चोट वजह से आईपीएल से बाहर जा पड़ा था. जिसके बाद कोलकाता ने हैरी के बाद अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) को टीम में शामिल किया था.

लेकिन अब केकेआर को झटका लगा है. अली भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, ‘कोलकाता ने हैरी गर्ने के स्थान पर अमेरिका के अली खान को अपने साथ जोड़ा था और वह अपने देश के पहले खिलाड़ी थे जिसे किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने साइन किया था. दुर्भाग्यवश, अली भी चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल-13 में नहीं खेलेंगे’.

अली हालांकि अभी तक खेले गए चार मैचों में कोलकाता के मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके थे.

अली ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें आईपीएल में कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा था. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था और इसमें अली खान का अहम रोल रहा था.

बता दे कि केकेआर के लिए मौजूदा सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम खेले गए चार मैचों में से दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!