कोलकाता में रेलवे कर्मचारी की मौत, पीयूष गोयल ने कुछ इस तरह जताया दुख


कोलकाता. कोविड-19 संक्रमण से पश्चिम बंगाल में मौत का पहला मामला सामने आया है.  सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की कोलकाता में मौत हो गई. 57 साल का ये व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी था. इसी के साथ देश में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है.

इस व्यक्ति की विदेश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और यह 2 मार्च को बिलासपुर से कोलकाता आया था. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक ट्वीट किया है.

देश के कई राज्यों में लॉकडाउन है और अब सरकार ने फैसला किया है कि 24 मार्च की आधी रात से घरेलू विमान सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी. कोरोना वायरस के नए मामले महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और बिहार से सामने आए हैं.

इससे पहले सभी पैसेंजर ट्रेनें और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को भी 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. देश के 80 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है. वहीं 67 कोविड 19 के 67 केसेज के साथ केरल दूसरे नंबर पर है.

सोमवार, 23 मार्च दोपहर तक 30 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में 11 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 29 हो गई. वहीं दूसरे राज्य जहां से कोविड 19 के मामले सामने आए हैं, उनमें तमिलनाडु से दो केसेज और बिहार से एक केस सामने आया है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से भी दो मामले सामने आए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!