कोविड पार्सल ट्रेनों के माध्यम से खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का किया जा रहा है परिवहन
बिलासपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर नियमित यात्री गाड़ियों का रद्द किया गया है साथ ही इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर देश के अलग-अलग हिस्सो में कोविड-19 पार्सल स्पेशल एवं विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस विषम परिस्थिति में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है एवं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं । इसी कड़ी में मंडल के प्रमुख स्टेशनों से अब तक कुल 1344 टन पार्सल की लोडिंग का कार्य किया जा चुका है । इन वस्तुओं में दवाईयां, मेडिकल इक्विपमेंट, फल एवं डेयरी उत्पाद, सब्जियाँ, किराना सामान तथा दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल है | रेलवे द्वारा शुरू की गई पार्सल सेवाओं का लाभ लेने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति एवं पार्टी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक निशित कुमार पांडेय 7869964376, पार्सल पर्यवेक्षक राघवेन्द्र पांडेय 9630015485, से संपर्क कर सकते है |