कोविड पार्सल ट्रेनों के माध्यम से खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का किया जा रहा है परिवहन


बिलासपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर नियमित यात्री गाड़ियों का रद्द किया गया है साथ ही इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर देश के अलग-अलग हिस्सो में कोविड-19 पार्सल स्पेशल एवं विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस विषम परिस्थिति में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है एवं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं । इसी कड़ी में मंडल के प्रमुख स्टेशनों से अब तक कुल 1344 टन पार्सल की लोडिंग का कार्य किया जा चुका  है । इन वस्तुओं में दवाईयां, मेडिकल इक्विपमेंट, फल एवं डेयरी उत्पाद, सब्जियाँ, किराना सामान तथा दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल है | रेलवे द्वारा शुरू की गई पार्सल सेवाओं का लाभ लेने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति एवं पार्टी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक निशित कुमार पांडेय 7869964376, पार्सल पर्यवेक्षक राघवेन्द्र पांडेय 9630015485, से संपर्क कर सकते है |

जूठी समपार आवश्यक रखरखाव हेतु बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर-लटिया स्टेशनों के मध्य किमी. 696/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 356 (जूठी फाटक) को दिनांक 15.07.2020 (बुधवार) को प्रातः 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही स्थित (किमी 698/17-19) रोडअंडर ब्रिज से उपलब्ध है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!